उज्जैन। उत्तरमुखी हनुमान परिवार, रणकेश्वर धाम परिवार एवं महाकालेश्वर पुजारी यश गुरु मित्र मंडली ने गरीब असहाय लोगों के बीच दीपावली मनाई। पुजारी यश गुरू ने बताया कि ग़रीब और असहाय लोगों के बीच में जाकर दीपावली मनाई गई। हर घर पर दीपक लगा कर अंधेरे को दूर किया। जरूरतमंदों को मिठाई, फटाके, नमकीन, दीपक एवं अन्य ज़रूरी सामग्री दी।