उज्जैन। खालवा जिला खंडवा में खेली गई अंडर 14 राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग उपविजेता रहा। खिलाड़ियों लालित्य सिंह भदौरिया, राजवीर जादव, आरुष डोडीयार, अखिलेश मोरे ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस शानदार प्रदर्शन पर चारों बच्चों के कोच गिरीश जोशी ने हर्ष जताया।