उज्जैन। पेयजल व्यवस्था को लेकर महापौर ने की पीएचई अधिकारियों से चर्चा की है। पेयजल को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। कहीं मटमेला तो कहीं पर कम दबाव से जलप्रदाय हो रहा है। पार्षद के साथ-साथ जनता भी काफी परेशान है। महापौर मुकेश टटवाल ने चामुंडा माता स्थित पीएचई कंट्रोल रूम पर जलप्रदाय प्रभारी प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर के साथ पीएचई अधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा की। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय हो। स्वच्छ पानी शहरवासियों को मिले। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का यह गृह क्षेत्र है। यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *