उज्जैन। एक तरफ देशभर में स्वच्छता अभियान चल रहा है, दूसरी ओर शिवाजी पार्क के पास व अलख मेहर धाम के निकट कचरा फैला हुआ है। निगम की ओर से कचरा उठाने के लिए कोई नहीं आ रहा। इस मोहल्ले में कचरा गाड़ी भी कभी-कभी आती है। इस संबंध में पार्षद गब्बर कुवाल को भी शिकायत की जा चुकी है। महापौर मुकेश टटवाल शहरभर में सफाई की अपील कर रहे हैं, दूसरी ओर इस क्षेत्र में फैल रहे कचरे की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। इस क्षेत्र में अलख मेहर धाम में सिंधी समाज का धर्मस्थल है। इस कारण सिंधी समाज के लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। बावजूद नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।