उज्जैन। लोकनाट्य समारोह में लोकनाट्य माच राजा भरथरी किया। मालवा लोक कला केंद्र के निर्देशन में बाबूलाल देवड़ा ने पं. सूर्य नारायण व्यास संकुल प्रेक्षागृह में मंचन किया। नाट्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक पेरो. चिंतामणि मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि गोविंद गंधे, शरद शर्मा, सतीश दवे, कृष्णा वर्मा, स्वाती उखले ने दीप प्रज्ज्वलित किया। राजा भृतहरी के जीवन पर आधारित मार्च का मंचन हुआ। निर्देशक बाबूलाल देवड़ा थे। नाटक के माध्यम से दिखाया किराजा भृतहरी अपने शासनकाल में राज्य में सुविधा को ध्यान में रखकर हर पहलू को समझते थे। तीन दिवसीय लोकनाट्य समारोह की परिकल्पना उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के प्रभारी निर्देशक आशीष गिरी ने की थी।