उज्जैन। संस्कार प्रकल्प में भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान स्पर्धा हुई। सांदीपनि शाखा के आतिथ्य में यह हुई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद उमेश नाथ थे। इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सुनील सिंहल, प्रदीप अग्रवाल, ईश्वर पटेल, ओमप्रकाश गुप्ता थे। इस प्रतियोगिता में प्रांत की 7 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता देवास शाखा और उपविजेता जावरा शाखा रहे। सांदीपनि शाखा के अध्यक्ष डॉ. राजेश पंड्या ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, पराग काबरा, पूजा चित्तौड़ा, शिवकुमार विजयवर्गीय, पंकज चांदौरकर आदि उपस्थित थे। अब विजेता टीम देवास, नरसिंहपुर में होने वाली रीजनल स्पर्धा में भाग लेंगी।