उज्जैन। अच्छा व महान खिलाड़ी वही होता है जो गुरु के प्रति समर्पण व निष्ठा रखता है। यह विचार कलेक्टर नीरज सिंह ने जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन की जिमनास्टिक प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि अभय यादव, वंदना गुप्ता, सुनील चावंड एवं एमजी सुपेकर उपस्थित थे। अध्यक्षता सावन बजाज ने की। संरक्षक नारायण यादव एवं निगम सभापति कलावती यादव ने भी शुभकामना संदेश दिए। अतिथियों का स्वागत ओपी शर्मा, आरएल वर्मा, मनोहर शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप सिंह चौहान, राजकुमार सोलंकी, विजय झाला, अविनाश श्रीवास आदि ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे। संचालन संजय जौहरी ने किया एवं आभार मनोहर शर्मा ने माना।