उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर पर 151 ब्राह्मणों द्वारा भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर महंत रामनाथ के सान्निध्य में सोमवार से शतचंडी महायज्ञ किया जाएगा। मंडप प्रवेश, प्रायश्चित कर्म आदि होगा। दुर्लभ औषधियों से महायज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। मंच से सुंदरकांड व भजनों की प्रस्तुति होगी। मंगलवार को पूर्णाहुति पर दोपहर में अखाड़ों व आश्रमों के संत-महंतों का सम्मान एवं भोजन प्रसादी होगी।