उज्जैन। कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग ने स्टेट बैंक माधव नगर प्रांगण में एक दिवसीय हस्तशिल्पोतोत्सव कला प्रदर्शनी लगाई। प्राचार्य डॉ. हेमंत गहलोत के मार्ग दर्शन में व चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वानखेड़े यादव के नेतृत्व में बैंक मैनेजर राजेश व्यास की मदद से यह प्रदर्शनी लगाई। विभाग की विद्यार्थी अरुणा व्यास, जयश्री बंगरिया, संजना मालवीय, डॉ मंजू तिवारी, राशि त्यागी, पूनम गोखरू आदि ने इसमें भाग लिया।