उज्जैन। अजाक्स संभाग ने वाहन रैली निकालकर ज्ञापन दिया। फ्रीगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर प्रदर्शन कर वाहन रैली निकाली। रैली शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया। सम्भागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया रैली में सम्भाग के सभी कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए हुए थे। 13 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उज्जैन सहित देवास, आगर, शाजापुर, रतलाम, मन्दसौर, नीमच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।