उज्जैन। सदावल रोड स्थित संत दादू दयाल आश्रम पर महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान दास व संत दादूदयाल सेवा समिति ने नि:शुल्क योग शिविर लगाया। योग करने वाले श्रद्धालुओं को यहां आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है। योग गुरु बाबा शिवरात्रि पुरी ने यहां योग करा रहे है। शहरवासी निशुल्क शिविर का लाभ लेकर योग करे एवं काढ़ा भी ले सकते हैं।