उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज केडी गेट स्थित डिस्पेंसरी में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाएगा। आपरेशन लक्की ड्रॉ से तय किए जाएंगे। डॉ. सलोक सिंह सेवा देंगे। संस्था के सचिव शेख इस्माईल भाई मैमून ने अपील की है कि इस अवसर का लाभ लें । अधिक से अधिक लोग आकर आंखों का चेकअप नि:शुल्क करवाए। जितने भी चेकअप किए जाएंगे उसमें से दस लक्की ड्रा निकाले जाएंगे। उन लोगों के नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन किए जाएंगे। जानकारी पीआरओ युनूस सेठवाला ने दी।