दीपावली से पहले 28 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान
उज्जैन। दीपावली से पहले 28 तारीख को सुबह 8 से 10 बजे तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,संस्थाओं, होटलों, आश्रमों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों,जनप्रतिनियों, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु को पत्र भेेज करइसअभियान की जानकारी देकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है। महापौर ने जय गुरुदेव आश्रम, वाल्मीकि धाम, इस्कॉन मंदिर, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, धर्मगुरुओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों जिसमें श्री गंगा,अपना स्वीट्स, वीडी क्लॉथ मार्केट, ब्रम्हकुमारी आश्रम इत्यादि स्थलों पर पहुंचकर इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। यह अभियान वार्ड स्तर पर होगा। एक स्थल को साफ स्वच्छ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी।
*इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री सत्यनारायण चौहान उपस्थित रहें*