उज्जैन। मप्र शासन ने किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम में सदस्य के रूप में विजयेंद्रसिंह आरोण्या एवंरचना उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। महिला बाल विकास विभाग के उपसचिव माधवी नागेंद्र ने इस आशय की अधिसूचना जारी की। अध्यक्ष जितेंद्र जैन के अनुसार इस नियुक्ति पर वनवासी कल्याण परिषद ने आरोण्या व उपाध्याय का स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल, मनजीतसिंह डंग, बालकृष्ण यादव, गोविंद मूंदड़ा, संजय कुमरावत, केआर रायकवार, धर्मेंद्र वाधवानी, वात्सत्यसिंह सिसौदिया, जोगेश गोविंदानी, विकास रघुवंशी, देवेंद्र जोशी, जयप्रकाश दुबे, वीरेंद्र उपाध्याय, अरूण खत्री, सत्यनारायण कहार, प्रेम सेठिया, नरेन्द्रसिंह सेंगर, आलोक शर्मा, नवीन मिश्रा आदि उपस्थित थे।