उज्जैन। उज्जैन, इंदौर संभाग के जिला निजी वेयर हाउस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधीमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं फूड व मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के एमडी सीबी. सिंह चक्रवर्ती से मिला। जिला निजी वेयर हाउस आनर्स एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष ड पी. भाईजी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें प्रमुख रूप से सोयाबीन की खरीदी, वेयर हाउसों की अनुज्ञप्ति लाइसेंस ऑनलाइन की वयवस्था में सुधार, लायसेंस नविनीकरण एवं नविन अनुज्ञप्ति जारी करना, जेव्हीएस योजना के तहत गेंहु उपार्जन भंडारण में होने वाली नैसर्गिक कमी एवं आधिक्य के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला निजी वेयर हाउस आनर्स एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष डीपी भाईजी, उपाध्यक्ष पंकज जैन, संयोजक राधेश्याम गेहलोत, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल आचार्य, अखिलेश बारोड आदि उपस्थित थे। जानकारी सचिव भीमसिहं पंवार ने दी।