उज्जैन। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र भारत सरकार एवं कालीदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे तीन दिवसीय लोकनाट्य समारोह में राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा लिखित नाटक सुल्ताना डाकू का मंचन संतोष कुमार के निर्दशन में पं सूर्य नारायण व्यास संकुल प्रेक्षागृह में में हुआ। नाट्य समारोह के पहले दिन सुल्ताना डाकू नाटक का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रो. चिंतामणि मालवीय थे। विशिष्ट अतिथि गोविंद गंधे थे। अंग्रेजी शासन के दौरान बिजनौर के नजीबाबाद के प्रसिद्ध डाकू सुल्ताना के जीवन पर आधारित नाटक है। द्वारिका लोकनाट्य कला उत्थान के कलाकारों ने सुल्ताना डाकू के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों को मंच पर जीवंत किया।