उज्जैन। हरिफाटक चौराहे के बाद का मार्ग अब महाकाल लोक मार्ग कहलाएगा इस आशय के प्रस्ताव को निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में हुए निगम के विशेष सम्मिलन में मंजुरी दी गई।

विशेष सम्मिलन में कार्य सूची के प्रकरण कपिला गौशाला मद में वृद्धि करने, डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने, सांवेर रोड़, मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर से इंदौर रोड़ तक जाने वाली सड़क के सीमेंट कांक्रीट कार्य से प्रभावितों को विस्थापित करने, गदा पुलिया से मछामन होते हुए इंदौर रोड़ जाने वाले मार्ग के प्रभावितों को विस्थापित करने की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार व्हीडी क्लाथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड़ होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण करने, निकास चौराहे से कंठाल चौराहा मार्ग चौड़ा करने, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक चौड़ीकरण करने, नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहे तक चौड़ीकरण करने, गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ तक चौड़ीकरण करने के प्रस्तावोे को स्वीकृति दी गई। सम्मिलन कार्यसूची के प्रकरण गोपाल मंदिर-छ़़त्री चौक स्थिति रीगल टाकिज का विकास के संबंध में स्वीकृति दी गई। सम्मिलन में आयुक्त आशीष पाठक, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, दिनेश चौरसिया, उपायुक्त योगेद्र पटेल, कृतिका भीमावत, मनोज मौर्य, संजेश गुप्ता, आरती खेडे़कर, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, तेजकरण गुनावदिया सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *