उज्जैन। क्लब फनकार आर्ट गैलरी में आई 41 फोटोग्राफी सोलो शो प्रदर्शनी शुरु हुई। प्रवीण चौधरी पालनपुर गुजरात के संयोजन में लगी फोटो प्रदर्शनी में गांव का जीवन जीवंत किया है। 27 अक्टूबर तक इस प्रदर्शनी में लोगों को गांव का नेचर, ट्रेडिशन, पहनावा, रहन सहन पर नजर आएगा। इस प्रदर्शनी में 41 फोटो लगाए गए हैं।