उज्जैन। सर्व धर्म मम भाव’ के प्रणेता डाॅ. एसएन सुब्बाराव की स्मृति में अंकित ग्राम में राष्ट्रीय युवा शिविर शुरु हुआ। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि सुब्बाराव का सेवाधाम से आत्मीय प्रेम रहा है। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के साथ भय मुक्त-भूख मुक्त-भ्रष्टाचार मुक्त-नशा मुक्त स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व सामाजिक समरसता और सद्भाव के लिए यह शिविर लगाया है। राष्ट्र ध्वज वंदन सुधीर भाई ने किया, सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्वच्छा का संकल्प लिया, श्रमदान किया, दोपहर में शिविर शुरु हुआ। सुब्बाराव एवं स्वामी रणछोड़दास के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया।अतिथि रमेश भैया, सुधीर भाई गोयल, संजय राय, जालंधर नाथ, सतपाल एवं सरास बहन, नजमा नाहीद,सुशांत वर्मा, अमरीक सिंह आदि आदि थे। सुधीर भाई ने बताया कि शिविर तीन दिवसीय है।सुबह 4.55 बजे से शिविर होगा। दिनभर युवाओं को विभिन्न सेवा, शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रतिभाओं के उन्नयन और भाषाओं के विनिमय का काम होगा।