उज्जैन। आर्यिका दुर्लभमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में गुरु पुष्य नक्षत्र तिथि में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 6 माह से अधिक आयु के बच्चों एवं बड़ों को‘स्वर्ण बिन्दु प्राशन दवा पिलाई। विद्या कुंभ चातुर्मास सेवा समिति ने बताया कि लगभग 4 सौ बच्चों कोदवाई पिलाई गई। सौ अन्य बीमारी के मरीजों ने निःशुल्क जांच कराई। स्वर्ण प्राशन बच्चों में न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाता है बल्कि बच्चों के संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद करता है। बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाता है।