उज्जैन। पिछले 50 सालों से लगातार रंगमंच में सक्रिय रंगकर्मी सतीश दवे को हरियाणा में रास कला मंच सफीदो राष्ट्रीय रास रंग सम्मान से सम्मानित करेगा। दवे को अभी तक कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व स्थानीय पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं। दवे अभी भी लगातार नाट्य गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। दवे को यह रंग सम्मान रास कला मंच सफीदों के 14वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह मे दिया जाएगा। मंच के अध्यक्ष रवि मोहन ने ई-मेल पर यह सूचना दी है।