उज्जैन। अंकित ग्राम में डाॅ. एसएन सुब्बाराव की स्मृति में भय मुक्त-भूख मुक्त, भ्रष्ट्राचार मुक्त एवं नशा मुक्त, स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवा पहुँचेंगे।
सर्व धर्म सम भाव’ के प्रणेता डाॅ. एसएन सुब्बाराव की स्मृति में युवा आएंगे। जिन्होंने भारत ही नही विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाई है।बैंगलोर में जन्में प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक-संस्थापक डाॅ.सुब्बाराव ने राष्ट्र में युवा शिविरों के माध्यम से समरसता और सद्भाव की जो अलख जगाई थी। अंकित ग्राम द्वारा राष्ट्रीय युवा योजना के साथ भय मुक्त-भूख मुक्त-भ्रष्टाचार मुक्त-नशा मुक्त स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व सामाजिक समरसता और सद्भावके लिए 3 दिवसीय ‘राष्ट्रीय युवा शिविर 25 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। शिविर में बिहार, दमन-दीव, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखण्ड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, पाण्डिचेरी, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचाल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटका, आसाम, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, त्रिपुरा, गोआ आदि सहित भारत के 25 राज्यों से युवाओं की टीम आएगी। रमेश भैयाजी एवं संजय राय, जालंधर नाथ, अमेरिका से सतपाल एवं सरास बहन आ चुके है। शिविर का उद्घाटन 25 अक्टूबर को होगा। प्रतिदिन सुबह राष्ट्र ध्वज वंदन होगा। दिनभर युवाओं को विभिन्न सेवा-शिक्षा-प्रशिक्षण- प्रतिभाओं के उन्नयन और भाषाओं के विनिमय के अतिरिक्त श्रम संस्कार के तहत काम होगा।