उज्जैन । राठौर समाज 10 नवंबर को मदनमोहन भगवान का अन्नकूट महोत्सव करेगा। भगवान मदनमोहन की महाआरती होगी। जिसकी बोली लगाई जाएगी। महोत्सव संयोजक गोपाल राठौर, ट्रस्ट सचिव धर्मेंद्र मगरवा ने बताया मदनमोहन वाटिका सदावल रोड़ पर सुबह 10 बजेयह होगा। मुख्य यजमान का स्वागत-अभिनन्दन होगा। समाजबंधुओं के घरों पर निमंत्रण पत्रिका, सदस्यता और दान सहयोग का अभियान चल रहा है।