उज्जैन। अभा राज्य सेवक महिला प्रभारी (जयपुर) दीदी सुप्रिया छीपा का मप्र दौरे पर उज्जैन आगमन पर युवा परिषद अध्यक्ष नारायण उज्जैनिया की टीम नमिता वर्मा, संजय नागर, अशोक मेडतवाल, सत्यनारायण तौनगरिया, पंकज खींची, वीरेंद्र नामदेव, मुकेश वर्मा एवं साथियों ने अभिनंदन किया। सामाजिक विचार विमर्श में सुप्रियाजी ने समाजोत्थान की दिशा में उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। युवा परिषद की महामंत्री नमिता वर्मा ने कहा कि अभा छीपा समाज की सुप्रियाजी का मार्गदर्शन वाकई प्रेरणा का अनुपम पथ है।