उज्जैन। स्टडी सर्कल, टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने जीएसटी में नवीनतम परिवर्तन व नवीन अधिसूचनाओं की व्याख्या की।
स्टडी सर्कल, टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा संस्था अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता इंदौर के अमित दवे थे। उन्होंने जीएसटी करदाताओं को विभिन्न राहत देने वाली अधिसूचनाओं के विभिन्न पक्षों का विश्लेषण व धारा 16 (4) संबंधित, पेनल्टी व ब्याज में राहत से संबंधित प्रावधानों की व्याख्या की। दवे ने उपस्थित अभिभाषकों, कर सलाहकारों व चार्टर्ड अकाउंटेंट से व्यापारियों को लाभ पहूंचाने काआह्वान किया। अतिथि परिचय व स्वागत भाषण जितेंद्र सिंह चौहान ने दिया। स्टडी सर्कल चैयरमैन जितेंद्र आप्टे व वरिष्ठ सदस्य राजीव गोयल मौजूद थे। संचालन संदीप गडकरी ने किया।