उज्जैन। 33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स क्लासिक एवं इक्युप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता गोवा में मध्य प्रदेश टीम को 45 मेडल मिले। प्रदेश के पुरुष दल ने क्लासिक प्रतियोगिता की सब जूनियर वर्ग की टीम चैंपियनशिप का खिताब, मास्टर 2 व मास्टर 3 की टीम चैंपियनशिप मे द्वितीय, मास्टर 1 मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर प्रदेश की महिला शक्ति ने मास्टर 2 ओर मास्टर 3 मे द्वितीय व मास्टर 1 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, शिव प्रसाद कुरे, अरुण शर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग की बेंच प्रेस सीनियर प्रतियोगिता के वजन वर्ग 59 किलोग्राम मे प्रांजल राठौर ने एक स्वर्ण ओर एक रजत पदक, 93 किलोग्राम में प्रतीक मिश्रा, 105 किलोग्राम में वेद प्रकाश, 120 किलोग्राम में अजीत सिंह तोमर ने कांस्य पदक जीता। मध्य प्रदेश दल के सहयोगी रमेशचंद्र नामदेव, राम तारे, संजय बिल्लौरे, जगदीश जुनानिया, एस तेंदुले, भूपेंद्र कुमार सोनी, लॉरेंस मार्टिन, दीप शाह, रेखा अग्रवाल, मीरा राज़दान थे। टीम के शानदार प्रदर्शन पर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केआर तिवारी, कोषाध्यक्ष रईस पटेल नेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।