उज्जैन। आयुक्त आशीष पाठक ने विनायक टूर एंड ट्रेवल्स का टेंडर निरस्त कर दिया है। उसके द्वारा संचालित की जा रही 25 सिटी बसें जब्त कर ली है। विभिन्न स्थानों पर संचालित टिकट काउंटरों को सील कर दिया। निगम आयुक्त पाठक के निर्देश अनुसार विनायक टूर एवं ट्रेवल्स का टेंडर को निरस्त करने के आदेश जारी किए जाकर फर्म द्वारा संचालित 25 सिटी बसों को निगम को सुपुर्द करने के आदेश दिए गए थे।