उज्जैन। दीपावली पर लगने वाली अस्थाई पटाखा दुकानों का आवंटन लाइसेंस धारी पटाखा व्यवसायियों को लॉटरी से किया गया। आवंटन निगम माल विभाग ने किया। सामाजिक न्याय परिसर में 100 दुकानें, समूह एक में 50 एवं समूह 2 में 50 दुकान निर्धारित की गई है, कार्तिक मेला प्रांगण में 50 दुकानें संचालित की जाएगी। इस प्रकार कुल 150 पटाखा दुकानों का लाटरी से आवंटन मॉल विभाग के प्रभारी सदस्य रजत मेहता, तहसीलदार आलोक चौरे, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, माल विभाग के प्रभारी जयसिंह राजपूत, पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।