उज्जैन। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एव कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष जेएन कंसोटिया के नेतृत्व व प्रांतीय दिशा निर्देश के पालन में डिवीजन स्तर पर रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सम्भागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया की 27 अक्टूबर को रैली निकाल कर ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने से पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमिनार हॉल में दोपहर 12:30 बजे से बैठक होगी। जिसमें सामाजिक न्याय अधिवेशन के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। रैली में शामिल होने के लिए संभाग के संबंधित जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।