उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययन शाला में युवा उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं हुई। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने की। डॉ. भारल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव न केवल उनकी रचनात्मकता को उजागर करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल भी प्रदान करते हैं। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अनुभा गुप्ता थी। सभी चयनित विद्यार्थी विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. कायनात तंवर, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. रुचिका खंडेलवाल तथा ऑफिस स्टाफ प्रवीण शर्मा, मुकेश बाठनिया और सुनील मालवीय भी उपस्थित थे।