उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी धाम मंदिर में भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ के सान्निध्य में 111 बटुकों को दीपावली पर नए वस्त्र एवं गुरुकुल की सामग्री भेंट की। पीर योगी मलंगनाथ सरकार सामाजिक सेवा समिति ने यह सामग्री बुटकों के लिए उपलब्ध कराई। योगी पीर महंत रामनाथ ने बताया कि गुरुकुल के इन बटुकों द्वारा जनकल्याण एवं विश्वकल्याण की कामना से मां बगलामुखी के नित्य ही जप एवं हवन-पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं।