उज्जैन। फोटोग्राफी का काम करने वाले फाजलपुरा निवासी विशाल कुशवाह को कुत्ते ने काट लिया। नगर कोट माता मंदिर के सामने हुई इस घटना में विशाल ने आरोप लगाया कि कुत्ते के मालिक निलेश उर्फ नीलू बाथम ने जानबूझकर कुत्ते को छू लगाया। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोट मंदिर फाजलपुरा निवासी विशाल कुशवाह ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात नगर कोट मंदिर के सामने ही निलेश उर्फ नीलू बाथम ने उसके कुत्ते को मुझ पर छू-छू कहते हुए लपका दिया। चाचा सोहन सिंह ने उस कुत्ते को वहां से भगाया। निलेश से जब कहा कि कुत्ते को खुला क्यूं छोडा तो वह धमकाने लगा। जिला चिकित्सालय में उपचाररत विशाल ने कहा कि नगर कोट माता मंदिर एक धार्मिक स्थल है। जहां आए दिन नीलेश बाथम का कुत्ता दर्शनार्थियो पर हमला करता है।