उज्जैन। हज़रत मौलाना मुग़ीसउद्दीन मौज का उर्स मुबारक मनाया जा रहा है। उर्स के मौके पर विद्युत सजावट की गई। सदर अमजद खान ने बताया कि क़मरी मार्ग स्थित अरजानी शाह दुल्हा से चादर आई। इसके जुलूस मेंगबु बाबा एवं सैयद मो. नूर फलक, गादि नशीन इरफान अहमद उपस्थित थे। जुलूस में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।