उज्जैन। भाजपा के सदस्यता अभियान में मंगलनाथ-अंकपात मार्ग मॉर्निंग वाक के वरिष्ठ सदस्यों को डॉ घनश्याम शर्मा ने सदस्य बनाया। डॉ. शर्मा ने प्रदीप वैष्णव, शरद दिसावल, महेंद्र जैन, मनसुख झवर, एसके जैन, बसंत नीमा एवं हीरालाल सोलंकी आदि को भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।