उज्जैन। रूपांतरण हाल दशहरा मैदान पर गज़लांजलि की काव्य-संगोष्ठी हुई। डॉ. श्रीकृष्ण जोशी नेअध्यक्षता की। रचना पाठ अशोक रक्ताले, विनोद काबरा, डॉ. अक्षय चौरे, प्रफुल्ल शुक्ला, सत्यनारायण सत्येंद्र आदि ने किया। जब-जब तेरा ध्यान किया मां, अपने भीतर पाया, से डॉ. आर पी तिवारी ने वंदना पाठ किया। गोष्ठी में डॉ. विजय सुखवानी आदि ने भी रचना पाठ किया। दिलीप जैन ने आभार माना।