उज्जैन। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ विक्रम विश्वविद्यालय ने राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशन में रेड रन रखी। कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में डॉ विजय कुमार वर्मा ने क्रीड़ा विभाग के सहयोग से यह किया। रेड रन माधव भवन से नागझिरी होते हुए वापस विश्वविद्यालय पहुंची। रेड रन में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सभी 7 जिलों से करीब 204 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। डॉ अर्पण भारद्वाज ने ऐसे कार्यक्रम को समाज एवं युवाओं में जागरूकता के लिए आवश्यक बताया। डॉ वीरेंद्र चावरे, विक्रम डाबी एवं जिलो के आए क्रीड़ा अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। डॉ अनिल वर्मा कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय, डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ डीडी बेदिया, डॉ वीरेंद्र चौरे, डॉ नमन सारस्वत, अ. वहाब आदि ने सहयोग दिया। प्रथम विजेता को 7 हजार, द्वितीय विजेता को 5 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त को 3हजार रु.- की राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य सभी को सहभागिता का प्रमाण पत्र दिया।