उज्जैन। आप को अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने का मौका मिला है। माधव कॉलेज में अध्ययन करने वाले इन विद्यार्थियों से जिला युवा उत्सव में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की आशा है। आप और अच्छा करने की कोशिश करें। अपनी पहचान बना कर कॉलेज का नाम भी रोशन करें। यह उद्गार माधव कॉलेज में हुए दो दिवसीय युवा उत्सव के समापन पर प्राचार्य डॉ अल्पना उपाध्याय ने व्यक्त किए। प्रशासनिक अधिकारी डॉ बीएस अखंड ने कहा कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। डॉ. आयशा सिद्दीकी ने कहा सभी विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए बहुत ही बढ़िया तैयारी करना चाहिए। डॉ अल्पना दुभाषे, डॉ नीरज कुमार सारवान, डॉ ज्योति वैद्य, डॉ प्रार्थना निगम, डॉ राजश्री शर्मा, डॉ संगीता दुबे, डॉ नीता तोमर, डॉ सुनील सूर्यवंशी, डॉ चिंतामणि सूर्यवंशी, डॉ अर्चना अखंड, डॉ अंशु भारद्वाज, डॉ मनोज सिसौदिया, डॉ संगीता वत्स ने निभाई। संचालन डॉ जफर मेहमूद ने किया एवं आभार प्रो हुक्का कटारा ने माना।