तिरुपति धाम एक्सटेंशन को मिलेगी जलभराव से मुक्ति
उज्जैन। तिरुपति धाम एक्सटेंशन को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। वार्ड 4 के तिरुपति धाम एक्सटेंशन में 44 लाख से बनने वाले नाले का भूमि पूजन हुआ। पार्षद बबीता घनश्याम गौड़ ने बताया कि कॉलोनी में पानी भरने की समस्या थी। इसके निराकरण के लिए विधायक के सहयोग से नाला निर्माण मंजूर करवाया गया। भूमि पूजन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, विनीता शर्मा, ऋषि वर्मा, सुभाष डोडिया, अशोक कैथवास, विजू कुशवाह, पार्षद दिलीप परमार, पार्षद लीला वर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, जितेंद्र कुमावत, दिनेश विश्वकर्मा, लखन राणावत आदि ने किया।