उज्जैैन। 14 नवंबर से कार्तिक मेला लगेगा। निगम ने कार्तिक मेला ग्राउंड पर 14 नवंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले कार्तिक मेला की तैयारियां शुरु हो गई है। आयुक्त आशीष पाठक ने आदेश जारी कर मेला की व्यवस्था के लिए प्रशासकीय समितियों का गठन किया। अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे। मेला संचालन के लिए 21 समितियां बनाई गई हैं। पवन कुमार सिंह (अपर आयुक्त) को अपर मेला अधिकारी, योगेंद्र पटेल को उपमेला अधिकारी तथा प्रदिप सेन, सहायक आयुक्त को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया।