उज्जैन। शरद पूर्णिमा पर स्वरांजली ने फैमिली डांडिया उत्सव किया। मीडिया प्रभारी नितिन पोल ने बताया कि संयोजक लखन जागीरदार थे। इस अवसर पर राजेश जोशी से बेस्ट गरबा किंग, आशीष शर्मा से बेस्ट गरबा क्वीन मीना अरोड़ा, बेस्ट गरबा प्रिंस गार्विक जागीरदार, बेस्ट गरबा प्रिंसेस तक्ष्वी कमलाकर, बेस्ट गरबा कपल नेहा, लखन जागीरदार, प्रेरणा व राजेश सोहोनी तथा बेस्ट गरबा कास्ट्यूम के लिए मुक्ति मुजुमदार और राधा मेहता को पुरस्कृत किया गया। नितिन पोल ने प्रश्न पूछे। सही उत्तर देनेवाले सहभागी को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर जगदीश तिवारी उपस्थित थे।