उज्जैन। शरद पूर्णिमा पर माहेश्वरी सभा तथा प्रगति महिला मंडल ने माहेश्वरी प्रवीलेज कार्ड की लांचिंग कर जानकारी दी। महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में डा. साधना सोडानी के मुख्य आतिथ्य एवं कैलाश नारायण राठी की अध्यक्षता तथा लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, गिरीश मूंदड़ा, सुनिल पवार, भूपेंद्र भूतड़ा आदि के विशेष आतिथ्य में माहेश्वरी प्रिवीलेज कार्ड की लांचिंग हुई। गिरीश मूंदड़ा ने प्रिविलेज कार्ड का महत्व बताया। सुनिल पवांर ने पोस्ट आफिस के माध्यम से लागू कम दर पर स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि साधना सोडानी थी।