उज्जैन। बाबा रामदेव कथा का समापन हुआ। पांचवे दिन की कथा में स्वामी मूल योगीराज ने बाबा रामदेव को सौलह कला अवतार बताते हुए कहा कि रामदेव जैसे चमत्कार तो किसी ने दिखाए ही नहीं है। स्वामी मूल योगीराज ने कथा के समापन पर कहा कि उज्जैन की यह उनकी आखरी कथा है। सब कुछ ठीक रहा तो बाबा की यशोगाथा सिरियल के रूप में भारतीय जनमानस को देखने को मिलेगी। प्रथम एपिसोड का फिलमांकन उज्जैन से ही होगा। उन्होने बहन सुगना बाई प्रसंग का वर्णन किया। बाबा रामदेव की वंशावली से उपस्थित श्रोताओं को रूबरू कराया। महापौर मुकेश टटवाल एवं सभापति कलावती यादव ने कथावाचक स्वामी मूल योगीराज का अभिनंदन किया। बर्तन व्यापारी संघ, माली समाज, प्रजापत समाज, भारत विकास परिषद, सेन समाज सहित विभिन्न समाजिक संगठनो ने भी भी स्वामीजी का स्वागत किया। कथा के आरंभ में बाबूलाल टटवाल ने परिवार सहित व्यास गादी का पूजन किया। अतिथि संभागायुक्त संजय गुप्ता, रघुवीर सिंह सिसोदिया, पारस गेहलोत, पीर रामानंद, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, सोनू गेहलोत आदि मौजूद थे।