उज्जैन। औदिच्य ब्राह्मण समाज की महिला समिति ने शरद पूर्णिमा पर गरबा किया। अध्यक्ष श्लेषा महेश व्यास ने बताया चंद्रिका ज्ञानी, इंदिरा जोशी, माया बधेका आदि ने आरती की। दस गरबा समूहों ने प्रस्तुतियां दी। सहस्त्र औदिच्य समाज वरिष्ठ जन समिति, युवा कल्याण समिति के सदस्यों का भीसहयोग रहा। संचालन श्याम मेहता ने किया व आभार उमा आचार्य ने माना। कार्यक्रम में महेश ज्ञानी, उद्धव जोशी, महेश व्यास, प्रेमशंकर पंड्या, ओमप्रकाश पंड्या, शरद त्रिवेदी, प्रमोद जोशी आदि शामिल हुए।