उज्जैन। मुंबई के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में होने वालीएशियन आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में उज्जैन के अजय आंजना दम दिखाएंगे। उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव व सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने बताया कि उज्जैन के इतिहास में यह सुनहरा अवसर है। अजय आज 19 अक्टूबर को प्रस्थान करेंगे। जितेंद्रिंसह, संदीपसिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, देवेंद्रसिंह व संतोष विश्वकर्मा ने अजय को शुभकामनाएं दी।