उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा का दशहरा मिलन समारोह 18 अक्टूबर शाम 4 बजे से प्रेमछाया परिसर में होगा। कथा वाचक महेश गुरू तथा अभा क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष-रामवीरसिंह सिकरवार के अतिथ्य तथा राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में यह होगा। समाज की प्रतिभाओं को राजपूत गौरव अवार्ड तथा वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया जाएग।, जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह तथा शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बेस ने दी।