उज्जैन। सिद्धचक्र केशरीयानाथ तीर्थ खाराकुआं पर साध्वी अमीतगुणा श्रीजी की निश्रा में चल रही नो दिवस नवपद ओली की तपस्या पूरी हुई। इस अवसर पर पेढ़ी ट्रस्ट मंडल की ओर से तपस्या आयोजक परिवार का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। पेढ़ी ट्रस्ट मंडल व पूरे समाज ने आभार भी माना। इस अवसर पर जयंतीलाल जैन, नरेंद्र जैन दलाल, पारस हरणिया, अशोक भंडारी, सुदीप धींग, अशोक हरणिया, नीलेश सिरोलिया, प्रमोद जैन, मनोहरलाल मावावाला, धर्मेंद्र जैन, अशोक, मुकेश, किशोर जिंदाणी आदि उपस्थित थे।