उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान दो गरीब बस्तियों में दीपावली के पहले जाकर दीपक और तेल बत्तियां देगा ताकि वहां दिए जल सके। उक्त निर्णय ग्रुप की बोर्ड बैठक में संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा के नेतृत्व में लिया। ग्रुप सचिव अल्पेश अर्पिता दुग्गड ने तत्काल सहयोग राशि दी। अध्यक्ष प्रमोद चंचल पटवा के संयोजन में बैठक में मनोज अंजु सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, नितेश जया नाहटा, जुली वीरेंद्र गोलेछा, अनिल तारा जैन, संतोष तारा जैन, ललित मनीषा कोठारी, अश्विन हेमलता चोपड़ा, इशिका जैन, जयति पटवा, जय जैन, तन्वी गोलेछा उपस्थित थे। आभार जिनेश वर्षा सराफ ने माना।