उज्जैन।प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता कालिदास कन्या अग्रणी क़लेज मे हुई। प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय अध्ययनशाला, कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय, कालिदास अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय माकड़ोन एवं निर्मला कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। प्रो अर्पण भारद्वाज एवं प्रो एचएल अनिजवल ने बास्केटबॉल कोर्ट पर शुभारंभ किया। इस दौरान वरिष्ठ खेल अधिकारी ओपी हारोड़ ने कालिदास कॉलेज की बेटियों के लिए विशेष रूप से बास्केटबॉल प्रैक्टिस के लिए नवनिर्मित बोर्ड का भी उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज ने समर्पण, कड़ी मेहनत और खेल के अवसरों का लाभ उठाने को प्रेरित किया।