उज्जैन। वाल्मीकि जयंती पर आदर्श वाल्मीकि महापंचायत ने चल समारोह निकाला। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आदर्श वाल्मीकि महापंचायत ने दो दिवसीय कार्यक्रम रखा है। शुरुआत चल समारोह के साथ हुई। युवा विंग अध्यक्ष लोकेश टोपे एवं अध्यक्ष राकेश मिरजे ने बताया कि क्षीरसागर स्टेडियम से चल समारोह शुरू हुआ। वाल्मीकि धाम पर पूज्य गुरूदेव के प्रवचन के बाद समापन हुआ। राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, समाज सेवी नारायण दादा यादव ने मौजूद थे। चल समारोह का सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। वाल्मीकि समाज को शुभकामनाएं दी है। 18 अक्टूबर को समाज मे सेवा देने वाले, वरिष्ठ जनों एवं छड़ी भगत, उस्ताद व खलीफाओं का सम्मान किया जाएगा। कोर कमेटी के रामचंद्र कोरट, बाबूलाल नरवाले, कैलाश चावरे, राकेश गिरजे पारू, लोकेश टोपे, संदीप कालोशिया, शेखर फाथरोड, कमल फाथरोड, सोनू पाटूने, सुरेश संगत, संदीप परोचे, दिनेश गिरजे, रवि सरवन, राजेश सरवन, सन्नी सरवन, राहुल कालोशिया आदि लोग चल समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित थे।