उज्जैन। अंकित ग्राम में जिला बाल कल्याण समिति की अंतिम बैठक हुई। अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, सदस्य श्री गजेंद्र सिंह तोमर, मोनिका त्रिवेदी, गायत्री धनगर, निधि शर्मा एवं कार्यालय सहायक मनजीत सिंह पहुँचे। रामकृष्ण बालगृह, माँ शारदा बालिका गृह में निवासरत् दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग बालक-बालिकाओं से मुलाकत की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि बाल कल्याण समिति के कार्यकाल के अंतिम दिवस पर बैठक हुई। सभी का मालवी पगड़ी, दुपट्टा से सम्मान किया। बच्चों ने अपने बनाए गोबर के दिए एवं हस्तशिल्प भेंट किए। अध्यक्ष श्री शेर सिंह ने कहा कि हमारे सम्पूर्ण कार्यकाल में सेवाधाम ने दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग बच्चों की अच्छी से अच्छी सेवा-सुश्रुषा की है।